बीरबंधा गांव के ग्रामीणों ने नगर पंचायत से अलग करने की मांग को लेकर किया मतदान का बहिष्कार

  • Post By Admin on Nov 13 2024
बीरबंधा गांव के ग्रामीणों ने नगर पंचायत से अलग करने की मांग को लेकर किया मतदान का बहिष्कार

गढ़वा : जिले के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मझिआंव नगर पंचायत के बीरबंधा गांव के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीरबंधा को मझिआंव नगर पंचायत से अलग किया जाए और जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती, वे मतदान नहीं करेंगे।

बीरबंधा के बूथ संख्या 139 पर 1 बजे तक केवल 4 वोट ही डाले गए हैंl जबकि वहां कुल 539 मतदाता हैं। इस बहिष्कार के कारण मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मझिआंव नगर पंचायत में शामिल किए जाने से कोई लाभ नहीं हुआ है और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। उनकी प्रमुख मांग है कि बीरबंधा को नगर पंचायत से अलग किया जाए ताकि उन्हें स्थानीय प्रशासन से बेहतर सेवाएं मिल सकें।

इस बीच जिला प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और बीडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची है। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को वोट देने के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन अभी तक अधिकतर लोग अपनी स्थिति पर कायम हैं। अधिकारी गांव में लोगों से संवाद करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ सके और लोकतांत्रिक अधिकार का पालन हो सके।

यह घटनाक्रम यह भी दिखाता है कि स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के बीच संवाद और समस्याओं के समाधान में खामियां हैंl जिनकी वजह से इस तरह का बहिष्कार हो रहा है। फिलहाल, जिला प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को मनाने और मतदान के प्रति जागरूक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।