लंगट सिंह कॉलेज में आज होगा विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम

  • Post By Admin on Sep 23 2025
लंगट सिंह कॉलेज में आज होगा विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में शुक्रवार को विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करना है।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर स्थित आचार्य जे.बी. कृपलानी सभागार में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। उन्होंने सभी विभागों के छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। प्राचार्या ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए देश के विकास में अपनी भूमिका को समझने और राष्ट्र निर्माण के संवाद का हिस्सा बनने का अवसर है। साथ ही यह कार्यक्रम छात्रों को अपने विचार रखने और समाज के लिए रचनात्मक योगदान देने की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा नामित युवा आइकॉन श्री आदित्य मधुकर युवाओं को संबोधित करेंगे और इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। वहीं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा और प्रॉक्टर प्रो. बी.एस. राय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर 20 सितंबर को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कुलपति सम्मानित करेंगे। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था। निर्णायक मंडल में प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी, प्रो. विजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार और डॉ. रामकृष्ण कुमार शामिल थे।