विधान परिषद में उठा दरभंगा एम्स का मामला, जानिए सीएम ने क्या कहा
- Post By Admin on Mar 14 2023

पटना: बिहार विधानसभा परिषद में आए दिन विपक्ष के द्वारा हंगामा होते रहता है. आज विपक्ष की तरफ से विधान सभा परिषद में दरभंगा एम्स को लेकर मुद्दा उठाया गया. जिसके बाद विधान परिषद में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इस सवाल का जवाब दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स के निर्माण से सम्बंधित जानकारी सदन को दी. नीतीश कुमार ने बीजेपी और सहयोगी एमएलसी से कहा कि आप सभी लोग एक दिन तय कर लें हम सभी लोगों के साथ वहां चलेंगे और देखेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को जरूर साथ लेकर चले. क्योंकि सबसे ज्यादा दिन वह ही उस विभाग के मंत्री रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा कि मंगल पांडेय को दरभंगा लेकर चलिए सभी लोग और देख ले. आपको बता दें कि स्वास्थ विभाग के मुद्दों पर पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोल रहे थे. उसके बाद सीएम उठे और सभी को इस सवाल का जवाब देने लगे.