भगवानपुर में वेटरन डे और मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

  • Post By Admin on Jan 13 2025
भगवानपुर में वेटरन डे और मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद की भगवानपुर शाखा ने वेटरन डे सह मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन भव्यता से किया। भगवानपुर के एक निजी स्कूल में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में परिषद की 12 शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

मुख्य अतिथि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर यू.के. त्रिपाठी ने पूर्व सैनिकों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी और आगामी 14 जनवरी को बीआरसी दानापुर में होने वाले वेटरन डे आयोजन में भाग लेने की अपील की। भगवानपुर पंचायत के मुखिया भोला राय ने शाखा के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ। जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार ने मंच संचालन किया। जिला अध्यक्ष दीनबंधु शाही ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने सभी का परिचय कराया। प्रमुख अतिथियों में कर्नल सुधीर कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गौरव वर्मा, स्काई विजन डिफेंस अकादमी के प्रिंसिपल श्याम सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में भगवानपुर शाखाध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में कई पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और यादगार बन गया।