स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी पर अज्ञात तत्वों ने की पत्थरबाजी
- Post By Admin on Sep 28 2024

समस्तीपुर : गुरुवार रात को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर को सूचना मिली कि जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12561) के पेंट्री कार के शीशे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारकर तोड़ दिए गए। यह घटना ट्रेन के समस्तीपुर स्टेशन से 21:25 बजे रवाना होने के कुछ समय बाद हुई। सूचना मिलते ही जीआरपी समस्तीपुर के थाना अध्यक्ष और निरीक्षक प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।
प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ट्रेन के खुलने के तुरंत बाद ईंट के टुकड़ों से ट्रेन के शीशों पर हमला किया और वहां से भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में उक्त व्यक्ति को घटना के समय स्टेशन पर जाते हुए देखा गया, जो ट्रेन के रवाना होने के समय से मेल खाता है। हालांकि, काफी खोजबीन के बाद भी वह व्यक्ति स्टेशन के आसपास नहीं मिला।
इस घटना में कुछ एसी कोच और पेंट्री कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें A1 कोच की सीट नंबर 31, B1 की सीट नंबर 36, B2 की सीट नंबर 18, पेंट्री कार के दो शीशे, S6 और S4 कोच के दरवाजों के शीशे शामिल हैं। टूटी हुई खिड़कियों को ट्रेन के छपरा स्टेशन पर बदला गया।
सुरक्षा के मद्देनजर, ऑन ड्यूटी आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ को सतर्क रहने और कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।