संयुक्त छात्र मोर्चा ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया संकल्प सभा
- Post By Admin on Jan 25 2025

समस्तीपुर : संयुक्त छात्र मोर्चा के घटक संगठनों आइसा, एआईएसएफ और अन्य छात्रों के नेताओं ने शुक्रवार को शहर के औभरब्रीज चौराहा स्थित भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान छात्रों ने गगनभेदी नारे लगाए, जैसे “कर्पूरी ठाकुर अमर रहे”, “जबतक सूरज चांद रहेगा, कर्पूरी ठाकुर का नाम रहेगा” और “कर्पूरी तेरे अरमानों को मंजिल पर पहुंचाएंगे”। इसके बाद, एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और उनके योगदान पर विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसा के जिला अध्यक्ष लोकेश राज और एआईएसएफ के सुधीर कुमार ने बारी-बारी से की। इस सभा में आइसा के नीतीश राणा, विवेक सिंह, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, मीनू वर्मा, चंदन कुमार बंटी, आइसा-आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले के मनोज कुमार सिंह, एआईएसएफ के विश्वविद्यालय संयोजक अविनाश कुमार और एसएफआई के चंदन कुमार समेत कई छात्र नेताओं ने अपने विचार रखे।
मुख्य वक्ता के तौर पर आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर जननायक बनने के लिए एक लंबी यात्रा पर निकले थे और इस यात्रा में उन्हें सामंती और जातिवादी समाज का सामना भी करना पड़ा।” सुनील कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे नेता कभी नहीं मरते, उनका आदर्श और संघर्ष सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
इसके बाद, सुनील कुमार ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें मांग की गई कि कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्कूल-कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी भी उनके संघर्ष और उनके योगदान को समझ सके। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान छात्रों पर दर्ज नगर थाना कांड संख्या-12/25 को वापस नहीं लिया गया, तो छात्र संगठनों का आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को अपनाने और उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ। छात्र नेताओं ने यह तय किया कि वे अपनी एकजुटता और संघर्ष के साथ कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करेंगे।