केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 07 2024

मुजफ्फरपुर : शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच परिसर में 150 करोड़ रुपए की लागत से बने 210 बेड वाले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस नए अस्पताल की शुरुआत के साथ, अब मरीजों को न्यूरो सर्जरी से लेकर कार्डियो सर्जरी तक के इलाज के लिए मुजफ्फरपुर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आठ प्रमुख विभाग शुरू किए जाएंगे, जिनमें कार्डियो थोरासिक वॉस्कुलर सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, बर्न प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। न्यूरोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी, जो न्यूरो सर्जरी के उपचार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
इसके अलावा, एसकेएमसीएच से 40 स्टाफ नर्स को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। यह पहल क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री द्वय श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित अन्य नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।