सनातन सेवा दल का गणवेश अनावरण कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Jul 23 2024
सनातन सेवा दल का गणवेश अनावरण कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को सनातन सेवा दल के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर गौशाला स्थित कार्यालय में "गणवेश अनावरण" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सनातन सेवा दल के गणवेश (टी-शर्ट) के अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो मुख्य अतिथि एवं संगठन के संरक्षक गरीबस्थान मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में अभिषेक पाठक ने कहा कि सनातन सेवा दल सेवा, रक्षा, और समर्पण के ध्येय के साथ काम करने वाला पहला संगठन है। यह संगठन केवल श्रवण मास तक सीमित न रहते हुए वार्षिक अवसरों एवं आयोजनों में भी सक्रियता से सेवा करेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा दलों में पहला संगठन है जिसे प्रथम वर्ष में ही बाबा गरीबनाथ की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम में गणवेश अनावरण का कार्य सभी अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों में सनातन हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर, भाजपा एवं विहिप के पूर्व जिला मंत्री निलेश वर्मा, सनातन हिंदू वाहिनी के अरुण कुमार और साहु पोखर सेवा दल के अध्यक्ष गोलू कुमार उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने की और मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संगठन के उपाध्यक्ष राणा श्रेयांश द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन में नई नियुक्तियां भी की गईं, जिसमें सपना कुमारी को उपाध्यक्ष, पल्लवी कुमारी को सोशल मीडिया प्रभारी, और जगदीश भट्ट को धर्म प्रचारक के रूप में मनोनीत किया गया। नए सदस्यों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। उपस्थित गणमान्य सदस्यों में कोषाध्यक्ष आदित्य राज, सचिव प्रियांशु श्रीवास्तव, सह सचिव शुभम पांडे, महानगर अध्यक्ष आयुष कुमार, महानगर उपाध्यक्ष आशीष कुमार, कुणाल श्रीवास्तव, विक्की ओझा, आदित्य कुमार, अनिकेत कुमार, करण कुमार, आदित्य शर्मा, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, रवि गुप्ता, आदित्य ठाकुर, शुभम कुमार समेत सैकड़ों सदस्यगण शामिल थे।