बेकाबू ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचला, 100 से अधिक भेड़ों की मौत

  • Post By Admin on Dec 21 2024
बेकाबू ट्रक ने भेड़ों के झुंड को कुचला, 100 से अधिक भेड़ों की मौत

समस्तीपुर : जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पिपरा चौक पर एक बेकाबू ट्रक ने कुशेश्वर स्थान की ओर जा रहे भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में एक सौ से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद पिपरा चौक की सड़क पर दूर-दूर तक भेड़ों के शव और खून फैले हुए थे जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कोई कार्यवाई किए बिना लौट गई। इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोग सड़क जाम कर बैठ गए और आवागमन को बाधित कर दिया। घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए, जबकि ट्रक को घटनास्थल पर छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे में करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक और खलासी की तलाश जारी है।