9 वर्ष की उम्र से ही उज्ज्वल बना रहा है दुर्गा माँ की प्रतिमा

  • Post By Admin on Oct 03 2024
9 वर्ष की उम्र से ही उज्ज्वल बना रहा है दुर्गा माँ की प्रतिमा

मुजफ्फरपुर : जिले के अखाराघाट स्थित नाजीरपुर निवासी उज्ज्वल कुमार पिछले 16 वर्षों से अपने हाथों से दुर्गा माँ की प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा कर रहा है। उज्ज्वल अपने घर पर ही हर साल माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते हैं, जिसे वह खुद अपने हाथों से तैयार करते हैं। खास बात यह है कि प्रतिमा निर्माण से लेकर साज-सज्जा तक का सारा काम उज्ज्वल खुद करते हैं। उज्ज्वल से संवाददाता से बातचीत के क्रम में बताया कि माता रानी की प्रतिमा वह खरीदने के बजाय स्वयं के हाथों से बनाता है । 9 वर्ष की उम्र से ही प्रतिमा बनाकर उज्ज्वल अपनी प्रतिभा को निखारने में जुटा है। 

उज्ज्वल ने बताया कि बचपन में वह अलग-अलग स्थानों पर दुर्गा पूजा के पंडालों में माँ दुर्गा की मूर्तियां देखने जाया करते थे। उसी समय उनके मन में यह ख्याल आया कि क्यों न वे खुद अपने हाथों से दुर्गा माँ की प्रतिमा बनाएं। उन्होंने यह ठान लिया कि अब वे दूसरी जगह से मूर्ति खरीदकर नहीं लाएंगे, बल्कि खुद से इसे तैयार करेंगे। इसी सोच के साथ उज्ज्वल ने मूर्ति बनाना शुरू किया और धीरे-धीरे उनकी कला में निखार आ गया।

आज उज्ज्वल बेहद सुंदर और आकर्षक प्रतिमाएं बनाते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। प्रतिमा निर्माण में लगने वाली सामग्री भी उज्ज्वल खुद ही खरीदते हैं और पूरे समर्पण के साथ माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। उज्ज्वल का कहना है कि जब तक माँ दुर्गा की कृपा बनी रहेगी तब तक वे इसी तरह से प्रतिमा बनाते रहेंगे और उनकी पूजा करते रहेंगे।