दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन, अनुदानित यंत्र होंगे उपलब्ध
- Post By Admin on Dec 21 2025
लखीसराय : भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर को खास बनाते हुए लखीसराय में कृषकों के हित में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को के०आर०के० मैदान, लखीसराय में आयोजित होगा।
मेले के दौरान विभिन्न कृषि यंत्र आपूर्तिकर्ताओं द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जिन कृषकों को स्वीकृति पत्र प्राप्त है, उन्हें अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसानों को आधुनिक तकनीक अपनाने और खेती को अधिक लाभकारी बनाने में सहायता मिलेगी।
इसके अलावा कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां किसानों को सरकारी योजनाओं, अनुदान और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग की ओर से लखीसराय जिले के सभी कृषकों से अपील की गई है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं और मेले को सफल बनाएं।