TTE ने महिला यात्री के साथ की शर्मनाक हरकत
- Post By Admin on Mar 15 2023

पटना: कुछ दिन पहले विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. मामला अभी ठंडा हुआ भी नहीं था की अब ट्रैन में एक टीटीई ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया. मामला कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. एक महिला अपने पति के साथ कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में कोच ए-1 में सफर कर रही थी. इसी दौरान इसी कोच में सफर कर रहे टीटीई और महिला यात्री के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. टीटीई ने गुस्से में आकर महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया. जिसके बाद महिला शोर मचाने लगी. तभी आस-पास के यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. महिला के पति ने जीआरपी में शिकायत की जिसके बाद टीटीई को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि यह घटना 12 मार्च की रात की है. महिला अपने पति के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. महिला कोच ए-1 में बर्थ नंबर 41 पर थी. जबकि टीटीई मुन्ना कुमार इसी कोच में 31 नंबर सीट पर था. किसी बात लेकर टीटीई मुन्ना की अनबन उस महिला से हो गयी. दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई उन कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन टीटीई को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि टीटीई सहारनपुर डिविजन में तैनात है. यात्रा के समय वह ड्यूटी पर नहीं था. वह सहारनपुर जा रहा था. यह पूरा मामला सामने आने के बाद रेलवे की ओर से एक्शन लिया गया है. रेल मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि टीटीई को नौकरी से हटा दिया गया.