ट्रक ने युवती को कुचला, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
- Post By Admin on Apr 15 2023

पटना: बिहार में तेज रफ़्तार की वजह से हो रहे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है. हर दिन कही न कही से राज्य में सड़क दुर्घटना की खबर सामने आती रहती है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनो ने सड़क जाम कर बवाल मचा दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के बेऊर मोड़ पर तेज रफ़्तार से ट्रक जा रही थी. इस दौरान ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी. उस महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों और परिजनों ने सड़क पर जमकर बवाल किया. एनएच 30 पर घंटो जाम किया और मुआवजे की मांग की. साथ ही साथ लोग बेऊर मोड़ पर गोलंबर बनाये जाने की भी मांग करने लगे.
आपको बता दें कि मृतका की पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ़ मंगली के रूप में की गई है. वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गयी लेकिन वह नहीं माने. पुलिस किसी भी तरह से सड़क जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी. कहा जा रहा है कि बेऊर मोड़ पर स्कुल के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कुचल दिया. ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने सड़क जाम किए हुए लोगों को दो घंटे तक समझाया. लेकिन वह समझने के लिए तैयार नहीं थे. दो घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम को हटाया. इस दौरान लोग बेऊर रोड पर गोलंबर बनाने की मांग करने लगे ताकि सड़क दुर्घटना न हो.
पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.