बुढ़ना घाटी में ट्रक और हाईवा की भिड़ंत, ट्रक चालक की मौत, हाईवा चालक घायल
- Post By Admin on Nov 27 2024
हजारीबाग : बड़कागांव-हजारीबाग पथ के बुढ़ना घाटी में ट्रक और हाईवा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक चालक की पहचान कुंदन के रूप में हुई है जबकि घायल चालक का नाम नारायण प्रजापति है। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। घटना के बाद सीआईएसएफ और बड़कागांव पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।