जम्मू कश्मीर में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी, हजारीबाग पहुंचेगा पार्थिव शरीर 

  • Post By Admin on Feb 13 2025
जम्मू कश्मीर में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी, हजारीबाग पहुंचेगा पार्थिव शरीर 

हजारीबाग : बीते मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गए। शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी झारखंड के हजारीबाग जिले के निवासी थे। उनकी शहादत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, शहीद कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर दो बजे तक हजारीबाग स्थित उनके पैतृक घर पहुंचेगा। आज उनकी अंतिम यात्रा है। इस बीच, स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी उनकी शहादत को सम्मान देने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। हजारीबाग जिले के इस वीर सपूत की शहादत पर पूरे क्षेत्र के लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।