पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित

  • Post By Admin on Sep 25 2024
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित

मुजफ्फरपुर : भाजपा नेत्री डॉ. ममता रानी ने अपने मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श सदैव देश और समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

इस अवसर पर डॉ. हरिशंकर कुमार, डॉ. सुमंत कुमार, डॉ. रवि कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मनोज कुमार, विजय पाल, पुरुषोत्तम चौधरी, राहुल कुमार, बाबुल कुमार और रौशन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।