लंगट सिंह कॉलेज में डॉ. मृदुला सिन्हा की जयंती पर किया गया श्रद्धांजलि अर्पित
- Post By Admin on Nov 28 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में बुधवार को गोवा की पूर्व राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के बाल उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षाविद, समाजसेवी और छात्र-छात्राओं ने डॉ. मृदुला सिन्हा के योगदान और उनके व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा, “डॉ. मृदुला सिन्हा का सहज और सौम्य व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत था। उनका लंगट सिंह कॉलेज से विशेष संबंध रहा है। राज्यपाल रहते हुए भी, उन्होंने मुजफ्फरपुर के अपने दौरे पर इस कॉलेज का कई बार दौरा किया। जो उनके कॉलेज के प्रति गहरे लगाव को दर्शाता है। उनका योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ गया है।”
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा, “डॉ. मृदुला सिन्हा न केवल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता थीं, बल्कि उन्होंने भारतीय राजनीति और समाज में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी शिक्षा और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनका कार्य समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में प्रेरणा देने वाला रहा है।”
पूर्व प्राध्यापक और भाजपा नेत्री डॉ. तारण राय ने कहा, “डॉ. मृदुला सिन्हा के बचपन से लेकर राज्यपाल बनने तक की कई यादें मुजफ्फरपुर से जुड़ी हुई हैं। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम सबको कई महत्वपूर्ण शिक्षाएं मिली हैं, जो आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक का काम करती हैं।”
इस अवसर पर पूर्व डीएसपी कामोद प्रसाद सिंह, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मोनालिसा, नीरज नयन, राजीव कुमार पंकु, आनन्द कुमार सहित अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे और डॉ. मृदुला सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. मृदुला सिन्हा का योगदान समाज, शिक्षा और राजनीति में हमेशा याद किया जाएगा। उनके विचार, कार्य और उनके व्यक्तित्व ने भारतीय समाज को प्रगति और समानता की दिशा में प्रेरित किया।