अमर शहीद प्रफुल्ल चाकी की जयंती पर न्यायालय परिसर में दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 11 2024

मुजफ्फरपुर : अमर शहीद प्रफुल्ल चाकी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित शहीद स्मारक स्थल पर मार्ल्यापण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार समेत न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अष्टम प्रवीण कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बारहवीं पंकज कुमार लाल, सब-जज नवम् सह एसीजेएम नवम् संदीप कुमार सिंह, मुंसिफ पश्चिमी सह जज इंचार्ज प्रशासन प्रिन्स भारती, एक्सक्यूशन मुंसिफ द्वितीय सुमित कुमार और बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सचिव सच्चिदानंद सिंह उपस्थित थे।
जिला बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार, महासचिव राजीव रंजन और कार्यालय सचिव शैलेन्द्र कुमार ने भी शहीद प्रफुल्ल चाकी को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर वक्ताओं ने शहीद प्रफुल्ल चाकी के बलिदान और देशभक्ति के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय के न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से किया गया।