वैधनाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 06 2024
वैधनाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मुजफ्फरपुर: राजापुर निवासी और लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के पिता, स्वर्गीय वैधनाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक आवास पर वैदिक रिवाजों के साथ एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा में हरिशंकर चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक ने स्वर्गीय वैधनाथ राय के सामाजिक जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।

लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य और बिहार लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने अपने पिता के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से आज पूरा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर रहा है।

इस मौके पर रामचंद्र राय, राघवेन्द्र कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रो. शिव प्रकाश राय, प्रो. वेद प्रकाश राय, मुकुंद कुमार, और पंकज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।