डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Jul 27 2024
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और प्रख्यात वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में डॉ. कलाम के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि डॉ. कलाम की स्मृति का सम्मान करना और वर्तमान तथा भावी पीढ़ियों को उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष और सैन्य अनुसंधान की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे बेहतरीन शिक्षकों में से एक थे। प्रो राय ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन सिखाता है कि मेहनत और लगन से हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। संसाधनों की कमी के बावजूद हम अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

आईक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ. कलाम का व्यवहार और सादगी प्रेरणास्रोत हैं और उनके विचार अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में प्रो रवि सिन्हा और गणित विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार ने भी अपने विचार साझा किए।

श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ. तथागत बनर्जी, डॉ. शशिभूषण पांडे, डॉ. मुस्तफिज अहद, डॉ. एसएन अब्बास, डॉ. नवीन कुमार, रोहन कुमार, राहुल कुमार, इस्तेखार आलम, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।