खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Post By Admin on Aug 11 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर AIDYO मुजफ्फरपुर जिला कमिटी के तत्वावधान में शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल, कंपनी बाग में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद खुदीराम बोस और शहीद प्रफुल्ल चाकी की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुई।
इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए AIDYO के बिहार राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गैर समझौतावादी धारा के महान योद्धा शहीद खुदीराम बोस और शहीद प्रफुल्ल चाकी की विचारधारा को याद किया। उन्होंने कहा कि इन क्रांतिकारियों का सपना था एक ऐसी आजादी, जिसमें सभी को शिक्षा, रोजगार, छत, वस्त्र और सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिले। लेकिन आजादी के 76 वर्षों बाद भी यह सपना अधूरा है।
अरविंद कुमार ने कहा कि आज के छात्रों और युवाओं के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि वे उन क्रांतिकारियों के संघर्षों से सीख लेकर, उच्च नैतिकता और मूल्यों के आधार पर, वर्तमान शोषणकारी पूंजीवादी आर्थिक व्यवस्था को उखाड़ फेंकें और एक नई समाजवादी व्यवस्था का निर्माण करें। यही शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा में अनिल कुमार, उत्पल कुमार, टुनटुन प्रजापति, रामबाबू राय, पंकज कुमार, अवधेश ठाकुर, चंचला कुमारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता AIDYO के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने की।