राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विश्व एड्स दिवस पर वृक्षारोपण अभियान

  • Post By Admin on Dec 02 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विश्व एड्स दिवस पर वृक्षारोपण अभियान

मुंगेर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देव वृक्ष पीपल और पाकड़ के 5 पौधे लगाए गए। इस वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी आनंदी पंडित ने किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक राम बिलास शाण्डिल्य ने बताया कि मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड स्थित रणगाँव के ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग का रविवार को समापन हुआ। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शाखा विस्तार कर देशभक्तों की नयी पीढ़ी तैयार करने का संकल्प लिया।

शाण्डिल्य ने यह भी बताया कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दुनिया भर में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने एड्स के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि इसका पहला संक्रमित रोगी 1981 में अमेरिका में पाया गया था।

इस वृक्षारोपण अभियान में कई लोग शामिल हुए जिनमें देवेन्द्र कुमार, राम बिलास शाण्डिल्य, आनंदी पंडित, मुकेश कुमार, रवि कुमार चौधरी, कुणाल किशोर, चित्रसेन कुमार बच्चन, भूपेश कुमार, विनोद कुमार साह, गोरे लाल यादव, वशिष्ठ यादव, जगदीश पासवान, सीता देवी, दिव्यांशु यादव, प्रदीप कुमार चौधरी, पीकेश कुमार, निरंजन कुमार मंडल, सचिन कुमार, अनिकेत, शिवम, सुन्दर, विक्रम यादव, प्रतीक, अंकुश, अमित, साहिल, अंश, कृष्णा आदि शामिल थे।