प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के चयन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Jan 11 2025

सीतामढ़ी : बीते शुक्रवार को जिलाधिक रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभार्थियों को आवास का लाभ देने हेतु सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी प्रखंडों में सर्वेक्षण कार्य को सटीक रूप से संपन्न कराना था, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आवास का लाभ मिल सके। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिवों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि सर्वेक्षण के दौरान कोई भी योग्य लाभार्थी छूटे नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मी/पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों का आवेदन पहले ही प्रखंड और जिले को प्राप्त हो चुका है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए सर्वेक्षण में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, हर दिन सर्वेक्षित डाटा का संधारण सुनिश्चित किया जाएगा और जिला स्तर से इसकी निगरानी की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मनन राम, निदेशक लेखा प्रशासन, डीआरडीए, एपीओ, पीइ और प्रोग्रामर (आवास) सीतामढ़ी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने इस सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों को गंभीरता से कार्य करने की अपील की है, ताकि किसी भी योग्य लाभार्थी को आवास योजना से वंचित न होना पड़े।