ट्रक और कार में हुई भिड़ंत, एक की मौत
- Post By Admin on Jan 21 2023

औरंगाबाद : औरंगाबाद के देव मोड़ के पास एक ट्रक और वैगनआर कार के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान गरुआ थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव का रहने वाला हरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दो लोग वैगनआर गाड़ी पर सवार होकर गरुआ से कहीं जा रहे थे तभी देव मोड़ के समीप सामने से तेज रफ़्तार में ट्रक आ रही थी। ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। व्यक्ति की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।