भारतीय स्टेट बैंक की टाउन हॉल मीटिंग, डिजिटल जागरूकता पर जोर

  • Post By Admin on Nov 28 2024
भारतीय स्टेट बैंक की टाउन हॉल मीटिंग, डिजिटल जागरूकता पर जोर

मुजफ्फरपुर : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रेड क्रॉस भवन के सभागार में बुधवार को टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर एसबीआई पटना मंडल के महाप्रबंधक आर नटराजन, क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार और बड़ी संख्या में ग्राहक व बैंककर्मी उपस्थित थे। महाप्रबंधक नटराजन ने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने और साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक अंजनी कुमार ने वीडियो और पीपीटी के माध्यम से डिजिटल धोखाधड़ी और उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में ग्राहकों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से सुना गया और उनके समाधान के निर्देश दिए गए। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल बैंकिंग जागरूकता बढ़ाना और ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग के लिए प्रेरित करना था।