तीन दिनों से लापता युवक का खेत में मिला शव

  • Post By Admin on Mar 10 2023
तीन दिनों से लापता युवक का खेत में मिला शव

पटना:  राजधानी पटना में बीते तीन दिनों से लापता युवक का शव मिला है. युवक का शव मल्लिकापुर खेत में मिला है. इस घटना से युवक के परिजन और आक्रोशित लोगों ने चेकपोस्ट स्थित स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. साथ ही शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा किया. 

आपको बता दें कि यह घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज इलाके का है. मृत युवक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई. नीतीश कुमार का शव पिछले तीन दिनों से वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड के मल्लिकापुर के खेत में मिली है. जिससे सनसनी मच गई है. वहीं मृतक के परिजन ने नीतीश कुमार के दोस्तों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद परिजन ने सड़क जाम कर शव को बीच सड़क पर रखकर हंगामा किया. इस हंगामे की वजह से हाईवे जाम हो गया. जिस वजह से छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर जाम को छुड़ाया. 

कहा जा रहा है कि रिकावगंज इलाके के रहने वाले नीतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ तीन दिन पहले निकला था. जो वापस नहीं लौटा. परिजनों ने नीतीश कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आज नीतीश का शव राघोपुर के मल्लिकापुर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.