मध्य प्रदेश में बाघ का आतंक, लोगों पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण
- Post By Admin on Feb 12 2025

कटनी : बरही वन क्षेत्र स्थित ग्राम जगुआ में बाघ के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। पिछले पांच दिनों से इस इलाके में बाघ के दिखने से लोगों की जिंदगी में खौफ छा गया है। इस दौरान, बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमला भी किया है, जिनकी गंभीर चोटों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाघ ने किया हमला, दोनों लोग घायल
ग्राम जगुआ के रहने वाले शिवदत्त तिवारी और रामकिशोर नामक दो ग्रामीणों पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब ये दोनों व्यक्ति अपने खेतों की ओर जा रहे थे। अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। गनीमत रही कि आसपास के ग्रामीण समय पर मौके पर पहुंच गए और बाघ को खदेड़ने में सफल रहे। इसके बाद, घायलों को बरही स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर हालत में उन्हें कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की लापरवाही पर सवाल
इस घटना के बाद से ग्राम जगुआ और आसपास के क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट से लोग बेहद डर और चिंतित हैं। स्थानीय निवासी मनोज तिवारी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से बाघ के जंगलों में घूमने की जानकारी वन विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वन विभाग की ओर से बाघ को जंगल की ओर भगाने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह खतरनाक स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।
वन विभाग पर दबाव, ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग
अब ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि बाघ को जल्द से जल्द जंगल की ओर भेजने के लिए कड़ी कार्यवाही की जाए और उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही, क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी अपील की गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।