भोपाल का खेड़ापति हनुमान मंदिर : जहां शिला पर लिखी हर मनोकामना होती है पूरी
- Post By Admin on Oct 26 2025
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां भक्त अपनी मनोकामनाएं शिला पर लिखकर भगवान हनुमान से प्रार्थना करते हैं, और माना जाता है कि हर सच्चे मन से लिखी गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
मंदिर में स्थित यह पवित्र शिला भक्तों की आस्था का प्रतीक बन चुकी है। भक्त अपनी इच्छा पूरी होने पर लाल चोला और नारियल अर्पित करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मंदिर में स्वयं हनुमान जी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
खेड़ापति हनुमान मंदिर की ख्याति सिर्फ आम श्रद्धालुओं तक सीमित नहीं है, बल्कि राजनीतिक हस्तियां और मंत्रीगण भी यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
तीन मंजिला इस मंदिर में भूतल पर भगवान हनुमान और मनोकामना शिला, दूसरे तल पर भगवान श्रीराम और माता सीता, तथा तीसरे तल पर मां भवानी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर परिसर की दीवारों पर किए गए देवचित्र इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं।
मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए खेड़ापति कोरिडोर का निर्माण कार्य वर्ष 2024 से प्रारंभ हो चुका है। यह कोरिडोर 21 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है, जिस पर लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। परियोजना के तहत मंदिर तक आने वाले मार्गों पर फ्लाइओवर और चौड़ी सड़कों का निर्माण भी जारी है।
भक्ति, श्रद्धा और विश्वास का यह संगम भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर को न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में अद्वितीय पहचान दिलाता है।