मध्य प्रदेश : एसआईआर प्रक्रिया का काम तेज, रातभर काम कर रहे अधिकारी
- Post By Admin on Nov 22 2025
भोपाल : मध्य प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची को दुरुस्त करने और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कई जिलों में अधिकारी समय सीमा को देखते हुए देर रात तक काम कर रहे हैं, ताकि सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया जा सके।
बुरहानपुर में इस प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने तेज़ी दिखाते हुए दिन-रात कार्य जारी रखा है। जिला उप शिक्षा अधिकारी राजेश पटेल ने आईएएनएस को बताया कि टीमों द्वारा जुटाए गए फॉर्मों का सत्यापन और डिजिटलीकरण शिक्षा केंद्र में किया जा रहा है। इसी के साथ नगर निगम और नेपानगर एसडीएम कार्यालय में तैनात टीमें भी लगातार मतदाता सूची को अपडेट करने में लगी हैं।
उन्होंने बताया कि पुराने रिकॉर्ड में सुधार करने और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम समयबद्ध तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है, जिसके लिए लगातार शिफ्टों में कर्मचारी काम कर रहे हैं।
खंडवा में भी एसआईआर प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अधिकारियों ने खास पहल की है। सेक्टर इंचार्ज नीरज कुमुद के अनुसार, 2003 की वोटर लिस्ट से संबंधित जानकारी अब क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध है। नागरिक अपने परिजनों के नाम आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं और पात्रता की पुष्टि कर सकते हैं। उनके अनुसार, “पहले सीमित जानकारी उपलब्ध थी, लेकिन अब अधिक डिटेल मिल रही है, जिससे प्रक्रिया कहीं अधिक सुविधाजनक हो गई है।”
इसी दौरान, स्थानीय नागरिक तालिब शेख ने बताया कि प्रक्रिया काफी सरल है और अधिकारी लगातार मार्गदर्शन दे रहे हैं। हालांकि, कभी-कभी दस्तावेज़ों में माता-पिता के नामों की गड़बड़ियों के कारण परेशानी आती है, लेकिन आवश्यक दस्तावेज़ देने पर संशोधन आसानी से हो जाता है।
राज्यभर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर प्रशासन की सक्रियता यह सुनिश्चित करने की कोशिश में है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपडेटेड सूची पूरी तरह सटीक रूप में तैयार हो सके।