50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जी.डी. मदर स्कूल के तीन खिलाड़ी होंगे शामिल
- Post By Admin on Oct 02 2025

मुजफ्फरपुर : शहर के जी.डी. मदर स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। विद्यालय के तीन बच्चें सृष्टि साह, सम्मान गुप्ता और आयुष कुमार सिंह का चयन 50वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 4 से 10 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होगी।
विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। वहीं विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने बताया कि सभी तीन खिलाड़ी कक्षा नवमीं के विद्यार्थी हैं और उनका घर स्थानीय एफसीआई गोदाम गली में है।
- सृष्टि साह के पिता दिलीप साह व्यवसायी हैं और माता डॉ. संगीता साह श्याम नंदन सहाय कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
- सम्मान गुप्ता के पिता संजय कुमार व्यवसायी हैं और माता शिल्पी गुप्ता गृहिणी हैं।
- आयुष कुमार सिंह के पिता शिव शंकर कुमार व्यवसायी हैं और माता निक्की सिंह गृहिणी हैं।
तीनों खिलाड़ियों का चयन 14 से 17 अगस्त को गया में आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ। कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाकर तीनों ने 12 सदस्यीय बिहार टीम में जगह बनाई।
विद्यालय परिवार ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लौटने पर इन खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्या और समस्त शिक्षकगण ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।