हिमाचल प्रदेश के निहरी में लैंडस्लाइड से तीन की मौत, दो लोगों का रेस्क्यू

  • Post By Admin on Sep 16 2025
हिमाचल प्रदेश के निहरी में लैंडस्लाइड से तीन की मौत, दो लोगों का रेस्क्यू

मंडी : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के ब्रगटा गांव में सोमवार रात लैंडस्लाइड की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही बारिश से गांव के पास अचानक पहाड़ी दरक गई और मलबे की चपेट में एक मकान आ गया। हादसे में घर में मौजूद 64 वर्षीय तांगू देवी, 33 वर्षीय कमला देवी और 8 माह के मासूम भीष्म सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 65 वर्षीय खूब राम और 58 वर्षीय दर्शन देवी को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहत और बचाव कार्य रात से ही जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि परिवार के लोग बाहर निकल भी नहीं पाए। प्रशासन और रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने तक ग्रामीण खुद मलबा हटाने में जुटे रहे।

एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी और डीएसपी भारत भूषण ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। अधिकारियों ने चेताया है कि बारिश का सिलसिला जारी रहने से अब भी पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।

गौरतलब है कि सुंदरनगर उपमंडल में इससे पहले जंगमबाग इलाके में लैंडस्लाइड की घटना में सात लोगों की जान चली गई थी। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के कई मार्ग बंद हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे राहत कार्य में कठिनाई हो रही है।