पीएम मोदी का हिमाचल दौरा : आपदा प्रभावितों के लिए 1,500 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान
- Post By Admin on Sep 09 2025
.jpg)
शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बादल फटने, भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण के बाद कांगड़ा में अधिकारियों व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ समीक्षा बैठक की और राहत-पुनर्वास कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए 1,500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया। साथ ही एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों के पुनर्निर्माण और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मदद देने का भरोसा दिलाया।
कृषि समुदाय को सहारा देने के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि जिन किसानों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है उन्हें अतिरिक्त सहायता मिलेगी। बाढ़ और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकानों व स्कूलों की जियो-टैगिंग कराई जाएगी, ताकि उन्हें समय पर सहायता दी जा सके।
पीएम मोदी ने जल संचयन संरचनाओं के निर्माण पर जोर दिया ताकि भविष्य में जल संकट से निपटा जा सके। उन्होंने बाढ़ और आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने राहत व बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और प्रशासन के त्वरित प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर हरसंभव कदम उठाएगी और आगे की सहायता केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।