हिमाचल में बारिश से तबाही : मंडी में बसें डूबीं, कई वाहन बह गए
- Post By Admin on Sep 16 2025

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। सबसे अधिक असर धर्मपुर बाजार और सोन खड्ड इलाके में देखने को मिला, जहां एचआरटीसी की कई बसें और अन्य वाहन पानी में डूब गए। कई गाड़ियां तेज बहाव में बह गईं और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, रात 11 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया और आसपास के घरों में पानी घुस गया। इससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि बारिश शुरू होते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें मैदान में उतरीं और रातभर राहत कार्य जारी रहा। कई घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग ऊपरी मंजिलों पर शरण लेने को मजबूर हुए। एक होस्टल में मौजूद 150 बच्चों को भी सुरक्षित दूसरी और तीसरी मंजिल पर शिफ्ट किया गया।
सूद ने बताया कि अब तक किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है। प्रशासन ने बताया कि बहुत से वाहन बह गए और घरों व दुकानों में मलबा भर गया।
भारी बारिश की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया और तुरंत बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिए। अभी सोन खड्ड का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।