हिमाचल : 150 मीटर गहरी खाई में गिरी सरकारी बस, 5 की मौत, 8 घायल
- Post By Admin on Jul 24 2025
.jpg)
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
20 से अधिक सवार थे बस में, राहत कार्य जारी
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सरकाघाट-जमनी-दुर्गापुर सड़क मार्ग पर मसेरन तालगरा के समीप हुआ, जहां से बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे।
स्थानीय लोग बने मसीहा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बहादुरी दिखाते हुए खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस तक पहुंचाया। सभी घायलों को सरकाघाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कारण
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही, तकनीकी खराबी या सड़क की हालत के कारण हुई।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
सरकाघाट प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।