अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 30 2024
अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : पुलिस की सक्रियता और सतर्कता ने एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने बीते गुरुवार, 28 नवंबर को वाहन चेकिंग के दौरान साहु रोड के पास तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल, नगद और एक वाहन बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान महारानी स्थान अवधपुरा, छपरा निवासी राजन कुमार सिंह, साहपुर, सोनपुर के निवासी प्रिंस कुमार और सोनपुर, वार्ड नं-12  के निवासी श्रीनिवास आशिष उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, दो मोबाइल और 10,400 रुपये नकद जब्त किए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ सोनपुर थाना कांड संख्या 300/19 (27 अप्रैल 2019) के तहत आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। पुलिस अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। नगर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 722/24 दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।