वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड के तहत होगी नि:शुल्क इलाज
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। इस कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। अभियान 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा।
अब तक इस योजना के तहत 2595 लाभार्थी आच्छादित हो चुके हैं और अभियान के दौरान 1050 वरिष्ठ नागरिकों को इस कार्ड का लाभ मिला है। कार्ड बनवाने के लिए किसी भी आय वर्ग का व्यक्ति, जो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), सदर अस्पताल या नगर निकायों में कार्ड बनवा सकता है।
इस कार्ड के जरिए वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपए अतिरिक्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जिससे कुल मिलाकर वे प्रति वर्ष 10 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। इस कार्ड का लाभ प्राप्त करने के लिए जिन वरिष्ठ नागरिकों ने पहले से आयुष्मान कार्ड बनवाया है। उन्हें केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से लाभान्वित करें।