गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की हो व्यवस्था, मांग के साथ नगर आयुक्त से मिले सावन पांडेय
- Post By Admin on Sep 27 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के अघोरिया बाजार स्थित बहलखाना पुरानी गुदरी रोड पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास योजनाओं के चलते गरीबों को उजाड़ने की तैयारी की जा रही है, लेकिन उन्हें पुनर्वास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि राज्य सरकार के पास जिले के कई इलाकों में जमीन उपलब्ध है और कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण भी हो चुका है।
बीते मंगलवार को खुदीराम बोस स्मारक पर महिलाओं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि उजाड़ने से पहले उन्हें बसाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन द्वारा इस मुद्दे पर ध्यान न देने पर नाराज़गी जाहिर की थी।
गुरुवार को स्लम बस्ती अघोरिया बाजार, गुदरी रोड और बहलखना रोड में रह रहे लोगों, खासकर स्वीपरों के घरों को बिना किसी नोटिस के नगर निगम के कर्मचारी तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। 15 अक्टूबर तक इन बस्तियों को तोड़ने की योजना है, जिससे लगभग 4,000 लोग बेघर हो सकते हैं। यह कार्रवाई कानूनी नोटिस के बिना की जा रही है, जिससे वहां रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है।
स्लम बस्ती के निवासियों की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सावन पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अघोरिया बाजार से नगर निगम कार्यालय मुजफ्फरपुर तक पद यात्रा निकाली। जहां सावन पांडेय ने नगर आयुक्त और जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि स्लम बस्ती में रह रहे हजारों अति पिछड़े गरीबों को बेघर न किया जाए। उनके पहले बसाने की व्यवस्था की जाए तभी उजाड़ने की बात होनी चाहिए।