जिला युवा उत्सव के विजयी कलाकारों को किया गया लखीसराय रवाना 

  • Post By Admin on Nov 30 2024
जिला युवा उत्सव के विजयी कलाकारों को किया गया लखीसराय रवाना 

मुजफ्फरपुर : 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक लखीसराय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर के जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेताओं को आज रवाना किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य और सफलता की कामना की।

प्रतिभागियों के साथ शिक्षिका विभा कुमारी और शिक्षक रूपक कुमार को टीम लीडर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कला संस्कृति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे कलाकारों और टीम लीडर्स के साथ समन्वय बनाए रखें और उनकी मॉनिटरिंग करते रहें।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कुल 19 विधाओं में प्रतिभागी अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे। जिनमें शास्त्रीय और लोक गायन, नृत्य, वादन, चाक्षुष कला, विज्ञान मेला और युवाकृति शामिल हैं। इस दो दिवसीय महोत्सव में लगभग ढाई हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम के तहत युवा कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।