मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का जलस्तर उफान पर, 500 झोपड़ियों में घुसा पानी 

  • Post By Admin on Oct 15 2025
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक का जलस्तर उफान पर, 500 झोपड़ियों में घुसा पानी 

मुजफ्फरपुर : जिले में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर हर  दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच कुछ दिनों में आस्था का महापर्व छठ आने वाला है। लोगों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है पिछले 24 घंटे में  नदी का जलस्तर नौ सेंटीमीटर बढ़ा, जबकि तीन दिनों में कुल 24 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है।

बीते सोमवार को बूढ़ी गंडक और बागमती दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। बूढ़ी गंडक में खतरे का निशान 52.53 मीटर पर, बागमती का जलस्तर 55 मीटर पर चिन्हित हैं।

अचानक जलस्तर बढ़ने से नए इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अहियापुर थाना परिसर में करीब दो फीट पानी बह रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।

नाव के सहारे करना होगा आवागमन 

अगर जलस्तर नहीं घटा, थाने में नाव के सहारे आना-जाना होगा। प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पानी जिन इलाकों में घुसा है, उनमें विजयी छपरा, सलेमपुर, कोठियापुर, मिठनसराय और रसूलपुर वाजिद शामिल हैं।दादर रोड से दक्षिणी और सीतामढ़ी रोड से पश्चिम के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। मिठनसराय के मुख्य पथ पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है।

500 झोपड़ियों  में  घुसा पानी 

बालूघाट बांध किनारे के निचले इलाके में लगभग पांच सौ झोपड़ियों में पानी घुस गया है। लोग घरों में जाने के लिए नाव या बांस का सहारा ले रहे हैं और कई छत पर शरण लिए हुए हैं। संगम घाट के आसपास सब्जियों और अन्य इलाके में धान की फसलें पानी में डूब गई हैं।


इस प्रकार रहा नदियों का जलस्तर

बूढ़ी गंडक में खतरे का निशान 52.53 मीटर है, जबकिबीते सोमवार को इसका जलस्तर 51.94 मीटर दर्ज किया गया। बागमती नदी का जलस्तर 54.4 मीटर रहा। बीते रविवार को बूढ़ी गंडक का जलस्तर 51.85 मीटर और बागमती का 54.25 मीटर था। शनिवार को बूढ़ी गंडक 51.70 मीटर तथा बागमती 54.03 मीटर पर थी। इस प्रकार दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।