फुटबॉल के मैदान से गूंजी लोकतंत्र की आवाज, कोड़सी में मतदाता जागरूकता कप का हुआ आयोजन
- Post By Admin on Oct 07 2025

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मतदाता जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से आज लखीसराय जिले के सुदूरवर्ती एवं आदिवासी क्षेत्र कोड़सी में एक अनोखा आयोजन हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में “मतदाता जागरूकता कप” का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खेल और संस्कृति के संगम के रूप में लोकतंत्र का संदेश फैलाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक नृत्य, ढोल-नगाड़ों की थाप और पुष्पगुच्छ स्वागत के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने स्वयं मंच से उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाई और कहा, “मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। हर मत की कीमत होती है। इसलिए बिना किसी डर, प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जो बाहर प्रदेश में हैं, उन्हें भी मतदान के दिन लौटने के लिए प्रेरित करें।”
उन्होंने कहा कि पहले पंचायतों में सामूहिक निर्णय होते थे, आज वही निर्णय जनता अपने मतों से करती है। इसलिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।
श्री मिश्र ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि 6 नवंबर को घर से निकलकर मतदान जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम में पारंपरिक ढोल की थाप पर “मतदाता जागरूकता रैली” भी निकाली गई। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे अपने समुदाय में ढोल के माध्यम से मतदान का संदेश फैलाएंगे।
फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल चार टीमें — कछुआ, सतघरवा, बासकुंड और गोपालपुर ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबले में बासकुंड की टीम विजेता रही, जबकि गोपालपुर की टीम उपविजेता बनी। दोनों टीमों को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) सुश्री नैंसी मुर्मू, जिला खेल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, चानन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों के उत्साहपूर्ण सहभाग और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के संकल्प के साथ हुआ।