लंगट सिंह कॉलेज की खेल इकाईयों ने प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

  • Post By Admin on Sep 02 2024
लंगट सिंह कॉलेज की खेल इकाईयों ने प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज की खेल इकाईयों ने प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर विभिन्न खेल इकाइयों के सदस्य एकत्र होकर उन्हें बधाई दी और कॉलेज की पुरानी गरिमा को वापस लाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

खिलाड़ियों और कोचों ने पूरे कॉलेज परिसर और क्रीड़ा मैदान को सुसज्जित रखने, खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने और छात्रों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करने में प्राचार्य प्रो. राय की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रो. राय के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने सभी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज के सर्वांगीण विकास में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल अकादमिक प्रगति ही नहीं, बल्कि खेल, रिसर्च और अन्य क्षेत्रों में भी कॉलेज को उच्चस्तरीय बनाने के लिए समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रो. संजीव मिश्रा, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. नवीन कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार, रतनदीप कुमार, जयंत डे, ऋषि कुमार और सत्येंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और शिक्षक उपस्थित रहे।