करपुरीग्राम पैक्स चुनाव में बदलाव की मांग के साथ जनता ने किया अपना रुख साफ
- Post By Admin on Nov 25 2024

समस्तीपुर : करपुरीग्राम पंचायत में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर जनता का रुख इस बार बदलाव की ओर दिख रहा है। जनता का कहना है कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक शाह के कार्यकाल में किसी भी तरह का सुधार देखने को नहीं मिला है। न तो राशन वितरण में पारदर्शिता है न ही खाद और बीज की उपलब्धता में सुधार हुआ है । कोई सरकारी योजना का लाभ भी आम जनता तक नहीं पहुंच पाया है।
ग्रामवासियों का आरोप है कि करपुरीग्राम पंचायत में कालाबाजारी का बोलबाला है। स्थानीय नेता राजाराम मोहन राय ने कहा कि यहां किसानों को इंदिरा आवास, नल-जल योजना, खाद-बीज जैसी किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि यह स्थिति केवल जनता के अधिकारों को बाधित करने का नतीजा है।
पंचायत की जनता का मानना है कि बदलाव वक्त की जरूरत बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नेतृत्व में परिवर्तन नहीं होगा, तब तक करपुरीग्राम के विकास का सपना अधूरा ही रहेगा। जनता ने साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस बार पैक्स चुनाव में नए नेतृत्व को मौका देने की बात कही है।
चुनाव के नजदीक आते ही करपुरीग्राम की यह चर्चा अब पूरे इलाके में गरमा गई है। जनता का यह स्पष्ट फैसला मौजूदा नेतृत्व के लिए एक चुनौती बन सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता के इस रुख का चुनावी परिणाम पर क्या असर पड़ता है।