फुरकान के साथ दरिंदगी करने वाले पुलिसवालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए : सुरज कुमार
- Post By Admin on Jul 27 2024

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी पुपरी जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई 2024 की देर शाम कर्मभूमि ट्रेन पकड़वाने गए गाढ़ा गांव के युवक मो. गुलाब के पुत्र मो. फुरकान (25 वर्ष) जीआरपी की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मामले की जांच करने इंसाफ मंच की टीम एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर पहुंची। जांच टीम में इंसाफ मंच बिहार के उपाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, शफीकुर रहमान, और अब्दुल्लाह अदीब शामिल थे।
पीड़ित फुरकान ने जांच टीम को बताया कि वह अपनी चाची को मुंबई जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन पकड़वाने आए थे, जब जीआरपी ने उनके पेट के ऑपरेशन वाले भाग पर डंडे से बुरी तरह मारा। इस हमले के कारण उनका पेट फट गया और आंत बाहर आ गई। फुरकान ने बार-बार जीआरपी को अपने पेट की स्थिति के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने लगातार मारपीट जारी रखी।
सूरज कुमार सिंह ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लगभग दो साल पहले फुरकान की आंत का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन वाले भाग पर डंडे की चोट के कारण बाईं ओर पेट फट गया है, और आंत बाहर आ चुकी है, जिसे तत्काल सर्जरी की आवश्यकता है।
उन्होंने मांग की कि फुरकान पर अत्याचार करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर 'हत्या के प्रयास' का मुकदमा चलाया जाए, ताकि 'रक्षक' की वर्दी में 'भक्षक' बने इन पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी का एहसास हो सके।
सूरज कुमार सिंह ने कहा कि रक्षक के भेष में भक्षकों के होने से समाज में भय का माहौल बनता है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि समय-समय पर मनोचिकित्सकों की सहायता से ऐसे भक्षकों को चिन्हित करे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही, फुरकान के इलाज के लिए अविलंब माहिर डॉक्टरों की टीम गठित की जाए और सरकार द्वारा उचित मुआवजा भी दिया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन दोषी पुलिसवालों को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है, तो इंसाफ मंच के बैनर तले पुपरी जनकपुर रोड स्टेशन परिसर में इस जघन्य अपराध के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।