बिहार गृह रक्षा वाहिनी के दशम जत्था का पारण परेड संपन्न
- Post By Admin on Dec 05 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार गृह रक्षा वाहिनी के मुजफ्फरपुर प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को दशम जत्था का पारण परेड संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 29 नवनामांकित गृह रक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिनमें 3 महिला और 26 पुरुष शामिल हैं। प्रशिक्षण प्राप्त गृह रक्षक औरंगाबाद (05 नवनामांकित), मुंगेर (16 नवनामांकित) , बेगूसराय (03 नवनामांकित) और नालंदा (05 नवनामांकित) जिलों से हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गृह रक्षकों को बाह्य और आंतरिक तौर पर कई अहम क्षमताएं सिखाई गई। जैसे शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी), लाठी ड्रिल और कवायद, पद कवायद, आर्म्स ड्रिल और फायरिंग का प्रशिक्षण, यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा से संबंधित पाठ, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण, वीआईपी ड्यूटी और अपराध अनुसंधान के संदर्भ में इन्डोर क्लास, 21 नवंबर को फायरिंग प्रशिक्षण के तहत लक्ष्यभेदन कराया गया और 4 दिसंबर को 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की गई।
गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को वर्तमान में ₹774 प्रतिदिन भत्ता दिया जाता है। इसके अलावा 12% कर्मचारी योगदान और 13% बिहार सरकार के योगदान से ईपीएफ राशि उनके बैंक खातों में जमा की जाती है। कर्तव्य के दौरान निधन पर आश्रितों को ₹4 लाख का अनुदान और एक योग्य आश्रित को गृह रक्षक के रूप में नामांकित किया जाता है। साथ ही प्रत्येक गृह रक्षक को हर दो वर्षों में ₹10,000 वर्दी भत्ता प्रदान किया जाता है।
गृह रक्षक बल प्राकृतिक आपदाओं, चुनावों और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह संगठन अनुशासन, दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। गृह रक्षा वाहिनी का यह कार्यक्रम बिहार सरकार और महासमादेष्टा के प्रयासों की सफलता का प्रमाण है। जो संगठन के सतत विकास और सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर है।