बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा केसरिया अवर निबंधन कार्यालय का पुराना जर्जर भवन

  • Post By Admin on Mar 21 2025
बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा केसरिया अवर निबंधन कार्यालय का पुराना जर्जर भवन

पूर्वी चंपारण : जिले के केसरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय का पुराना जर्जर भवन बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। यह भवन कभी भी धाराशायी हो सकता है। विभाग की ओर से अवर निबंधन कार्यालय के लिए सभी सुविधाओं से युक्त नए भवन का निर्माण करा दिया गया है, जिसमें कार्यालय का संचालन हो रहा है। 

पुराने भवन में वैसे तो ताला लगा हुआ है। लेकिन जमीन का निबंधन कराने के लिए केसरिया निबंधन कार्यालय आने वाले लोग जाने-अनजाने में पुराने भवन के बरामदे में बैठ जाते हैं जो खतरे से खाली नहीं है। हालांकि विभाग की ओर से पुराने जर्जर भवन को परित्यक्त घोषित कर दिया गया है। इस संदर्भ में पुछे जाने पर केसरिया के अवर निबंधन पदाधिकारी दिव्याशुं दिव्याल ने बताया कि पुराने जर्जर भवन को तोड़कर उसका मलवा हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि जर्जर पुराने भवन को तोड़े जाने के बाद उक्त स्थल पर पार्क के निर्माण की योजना प्रस्तावित है। पुराने जर्जर भवन को तोड़ कर अगर वहां पार्क बना दिया जाए तो केसरिया अवर निबंधन कार्यालय की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा। 

बता दें कि केसरिया स्थित अवर निबंधन कार्यालय में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए अवर निबंधन पदाधिकारी द्वारा बेहतरीन इंतजाम किया गया है। आम लोगों के उपयोग के लिए कार्यालय परिसर में शौचालय का निर्माण भी अंतिम चरण में है।