द उम्मीद पाठशाला ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गर्म कपड़े

  • Post By Admin on Jan 06 2025
द उम्मीद पाठशाला ने जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गर्म कपड़े

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेटों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था ‘द उम्मीद’ ने एक और नेक काम की शुरुआत की है। संस्था के द्वारा चलाए जा रहे विंटर क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तृतीय चरण में मिशन शिक्षा दान के तहत समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक और आसपास के स्लम बस्तियों में स्थित ‘द उम्मीद पाठशाला’ पर पढ़ने वाले सभी बच्चों के बीच गर्म कपड़े जैसे जैकेट, स्वेटर और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किए गए।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने इस पहल के बारे में बताया कि बच्चों के साथ-साथ बस्ती के अभिभावकों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को भी गर्म कपड़े प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ ठंड से बचाव के लिए जरूरी वस्त्र मुहैया कराना है।”

संस्था की गर्ल्स विंग की प्रेसिडेंट हेमा ने बताया कि, “समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित ‘द उम्मीद पाठशाला’ के बच्चों के साथ-साथ बस्ती के आस-पास के जरूरतमंद लोगों को भी ऊनी कपड़े और कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि इस सर्दी में कोई भी बच्चा ठंड से परेशान न हो।” मौके पर संस्था के कई सदस्य भी उपस्थित थे। जिनमें नवनीत, पूजा, सुमन, आदेश, ज्योति, गुंजा और अनिल प्रमुख थे।