जिलाधिकारी ने मुसहरी प्रखंड में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को कैंप मोड में समाधान का दिया निर्देश
- Post By Admin on Dec 13 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को अधिकारियों की टीम के साथ मुसहरी प्रखंड के नरौली पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का लाभ नागरिकों तक कैंप मोड में पहुंचाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सोमवार को सभी विभाग के अधिकारी नरौली पंचायत के बिजली विभाग कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। यह शिविर सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। जिसमें लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों का समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किया जाएगा।
शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, जाब कार्ड, पेंशन, दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल, परिमार्जन जैसे कार्यों का मिशन मोड में निष्पादन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नरौली पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और 5 दिनों के भीतर इसे मिशन मोड में पूरा करने की बात कही।
इसके लिए उन्होंने जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीओ पूर्वी और कार्यपालक अभियंता एलएईओ को प्रतिदिन कैंप में कार्य करने तथा कार्य की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत जीविका भवन, पार्क, आंगनबाड़ी केंद्र भवन और समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने उप विकास आयुक्त को प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए और डीपीओ आईसीडीएस को भी आंगनबाड़ी केंद्र के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को छोड़े हुए घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
इसके साथ ही उन्होंने जीएम डीआईसी को पीएमईजीपी, पीएमएफई और विश्वकर्मा योजना से गांव के लाभार्थियों का सर्वे कर चिह्नित करने का निर्देश दिया। नरौली पंचायत सरकार भवन परिसर में मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन जीविका भवन के बारे में भी जिलाधिकारी ने जानकारी ली। जिसमें पंचायत के 11 ग्राम संगठन का मासिक बैठक और कई अन्य विभागीय कार्य संपादित होंगे।
जिलाधिकारी ने महादलित टोलों में पेंशन सहित अन्य कार्यों के निष्पादन के लिए विकास मित्रों और किशोर-किशोरियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने नरौली स्थित बृहद आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
इस निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा) मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।