जिलाधिकारी ने जनता से की भूमि सर्वेक्षण को लेकर अफवाहों से बचने की अपील

  • Post By Admin on Sep 19 2024
जिलाधिकारी ने जनता से की भूमि सर्वेक्षण को लेकर अफवाहों से बचने की अपील

मुजफ्फरपुर : बुधवार को मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य में बड़े पैमाने पर चल रहे भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त कार्य का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का समाधान और मालिकाना हक को स्पष्ट करना है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है।

सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे सर्वेक्षण कार्य में विघ्न उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि सर्वेक्षण से संबंधित कोई भी शंका हो, तो वे सीधे संबंधित विभाग या अधिकारियों से संपर्क करें।

उन्होंने बताया कि अफवाहों में कहा जा रहा है कि सर्वेक्षण के बाद भूमि का पुनर्वितरण होगा या भूमि मालिकों को उनके अधिकार से वंचित किया जाएगा। उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वास्तव में, सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य केवल भूमि की सटीक माप और दस्तावेजीकरण है।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आम जनता से अपील की कि वे जागरूक रहें और किसी भी भ्रामक जानकारी का प्रचार न करें। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।