मगध महोत्सव में बड़हिया की बेटियों का जलवा, झिझिया नृत्य ने बांधा समां
- Post By Admin on Dec 15 2025
लखीसराय : पटना म्यूजियम में रविवार को आयोजित भव्य मगध महोत्सव उस समय और भी यादगार बन गया, जब राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बड़हिया की छात्राओं ने पारंपरिक झिझिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। मंच पर जैसे ही छात्राओं ने अपने कदम थिरकाए, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
यह आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति अरुणोदय ए कुरान के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व स्वयं अरुणोदय ए कुरान ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने बिहार की समृद्ध लोकसंस्कृति को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झिझिया नृत्य की भाव-भंगिमाओं और लयबद्ध ताल ने महोत्सव की गरिमा को और ऊंचा कर दिया।
इस प्रस्तुति में साक्षी भारती, चाहत कुमारी, वैभवी कुमारी, गरिमा कुमारी, ज्योति कुमारी, शिक्षा भारती और आकृति कुमारी ने अपनी कला से मंच पर चार चांद लगाए। टीम के कुशल निर्देशन की कमान अंकित राज के हाथों में थी, जिनके मार्गदर्शन में छात्राओं ने नृत्य को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजक कुमार लक्ष्मी कांत ने सभी कलाकारों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मगध महोत्सव जैसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक मंच पर बड़हिया की इन छात्राओं की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि पारंपरिक लोककलाएं आज भी युवा पीढ़ी में उतनी ही जीवंत और प्रभावशाली हैं। मुख्य अतिथियों सहित उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। झिझिया नृत्य की इस शानदार प्रस्तुति ने न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया और महोत्सव की शोभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।