ससुराल गए युवक का बुढी गंडक नदी में उपलाता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

  • Post By Admin on Dec 23 2024
ससुराल गए युवक का बुढी गंडक नदी में उपलाता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा उत्तर गांव के पास बीते रविवार को बुढी गंडक नदी में एक युवक का शव उपलाता हुआ मिला। शव की पहचान पटपरा उत्तर वार्ड 6 निवासी राजेश महतो के पुत्र रमेश कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है। यह घटना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है क्योंकि मृतक युवक 18 दिसंबर से लापता था।

ससुराल जाते वक्त युवक हुआ था लापता

परिवार के मुताबिक रमेश कुमार बीते 18 दिसंबर को अपने एक मित्र के साथ ससुराल के लिए निकला था जो खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव का निवासी था। इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल पाया। परिवार ने युवक के लापता होने के बाद बीते 20 दिसंबर को विभूतिपुर थाना में सनहा (गुमशुदगी रिपोर्ट) दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की ओर से कोई खास जानकारी नहीं मिल रही थी।

रमेश के बड़े भाई राजदीप कुमार ने बताया कि अगर समय रहते पुलिस ने उचित कार्रवाई की होती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण वे बेहद परेशान थे और आखिरकार रविवार को बुढी गंडक नदी में शव मिलने की सूचना मिली।

शव की पहचान होते ही परिवार में मचा कोहराम

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। शव रमेश कुमार का था। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शव को देख कर आक्रोशित हो गए। रमेश के भाई ने बताया कि उनका भाई चंडीगढ़ में फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था और छठ पूजा के अवसर पर घर आया था। अब वह चंडीगढ़ वापस जाने वाला था लेकिन उससे पहले यह दुखद घटना घट गई।

पुलिस की जांच जारी

विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। परिवार के सदस्यों ने पहले ही सनहा दर्ज कराया था और अब पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

हत्या या हादसा?

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है क्योंकि शव की हालत देखकर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह हत्या का मामला है या फिर किसी हादसे के कारण युवक की मौत हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।